Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / UP: बीजेपी के गढ़ में सपा का फहराया परचम, लाल बिहारी यादव की हुई जीत।

UP: बीजेपी के गढ़ में सपा का फहराया परचम, लाल बिहारी यादव की हुई जीत।


वाराणसी:-
उत्तर प्रदेश वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी यादव को शिक्षक एमएलसी का चुनाव जीतने में चौथी बार सफलता मिली है।

लाल बिहारी यादव वर्तमान में राधा कृष्ण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व बाबा खुशिहाल स्मारक राधेकृष्ण इंटर कालेज मेंहनगर के प्रबंधक भी हैं।
2004 से अब तक लगातार उत्तर प्रदेश वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

लाल बिहारी यादव 2007 में पहली बार गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन खंड, 2013 में इसी खंड से दूसरी बार व तीसरी बार 2017 में इलाहाबाद-झांसी से शिक्षक निर्वाचन खंड से चुनाव लड़े थे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

लेकिन इन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं तोड़ी और अपने परिश्रम के बल पर इस बार वाराणसी शिक्षक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र के कोटे की सीट से सपा के समर्थन से जीत हासिल कर ली।

लालबिहारी यादव की लोकप्रियता हमेशा से क्षेत्र के आम जनमानस में बनी रही है, जिसका उदाहरण- सन् 1995 से अब तक ग्राम प्रधान इन्हीं के घ जीतते आए हैं, प्रधानी चुनाव में पहली बार इनकी माता सोनिया देवी ने जीत हासिल की जिसके बाद पत्नी विद्यावती देवी, फिर छोटे भाई हरेंद्र यादव और वर्तमान में हरेंद्र की पत्नी सुमन यादव ग्राम प्रधान बनी हुई हैं।

शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद शहर से लेकर उनके पैतृक गांव तरवां के खरिहानी गांव में खुशी का माहौल है। गांव वाले अपने गांव के बेटे का शिक्षक एमएलसी चुने जाने पर फूले नहीं समा रहे थे।
ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों का लालबिहारी यादव के घर पर हुजूम लगा रहा, लालबिहरी के बड़े भाई मूलचंद यादव एवं छोटे भाई हरिश्चंद यादव को लोगों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

उनकी पत्नी विद्या देवी ने भी मंदिर पहुंच पूजन अर्चन किया, उसके साथ अन्य महिलाओं ने भी इस विजय के उपलक्ष्य में खुशी का इजहार किया।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *