Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी गोला गोकरननाथ मैं फेसबुक ग्रुप समस्या समाधान परिवार के सदस्यों ने गरीबों को कम्बल व अन्य गर्म कपड़ो का वितरण किया

लखीमपुर खीरी गोला गोकरननाथ मैं फेसबुक ग्रुप समस्या समाधान परिवार के सदस्यों ने गरीबों को कम्बल व अन्य गर्म कपड़ो का वितरण किया


लखीमपुर खीरी:-

सप्तम वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान समस्या समाधान परिवार ने अशोक चौराहा, शिव मंदिर, बस अड्डा, बाल्मिक बस्ती, मोहम्मदी रोड बाईपास, काशीराम कॉलोनी आदि नगर के कई स्थानों पर जा जाकर जरूरतमंदों को गरम लोई शाल, कम्बल, टोपा, मौजा व वस्त्रों की उपलब्धता कराई।
पिछले 7 वर्षों से लगातार सोशल मीडिया पर काम कर रहे हैं ग्रुप समस्या समाधान परिवार ने एक बार पुनः ग्रुप के सदस्यों से सहयोग लेकर जरूरतमंद मजदूरों और गरीबों के लिए ठंडक में गरम लोई शाल, कंबल, टोपा, मौजा और पुराने इकट्ठे किए गए वस्त्रों का सहयोग 25 दिसंबर को अशोक चौराहे पे मौजूद लेबर वर्ग से प्रारंभ करते हुए शुभारंभ किया जिसके पश्चात शिव मंदिर के पास बैठे निर्धनों और बस अड्डे के पास मौजूद जरूरतमंदों के बाद गौशाला के निकट मौजूद बाल्मीकि बस्ती के जरूरतमंदों और विकास चौराहा मोहम्मदी रोड बाईपास पर मौजूद लेबर वर्ग के साथ-साथ काशीराम कॉलोनी में मौजूद सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों और विकलांगो को गर्म नए गरम लोई शाल, कंबल, टोपा, मौजा व वस्त्रों का सहयोग जा जाकर किया गया ।

बताते हैं कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन को ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका के साथ-साथ देश के कई क्षेत्रों से वस्त्र वितरण में सहयोग प्राप्त हुआ।
संरक्षक अशोक कनोजिया जी ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की व समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। महिला विंग की प्रथम सदस्य निधि शुक्ला जी ने कहा कि अगर भगवान ने हम को सक्षम बनाया है तो हमें जरूरतमंदों की मदद अवश्य करनी चाहिए।
संचालक रजनीश गुप्ता बताते हैं कि इस वर्ष लोगों ने इतना कपड़ा दिया जिसको पैकिंग करने में लगभग 3 दिन देते हुए समस्या समाधान परिवार के कई भाइयों और नारी शक्तियों ने अपना श्रमदान दिया। वस्त्र वितरण कार्यक्रम को अभी आगे भी रात्रि भ्रमण व जरूरतमंदों पर नजर बनाकर जारी रखा जाएगा।
श्रमदान के प्रमुख सहयोगियों में हर वर्ष की भांति चंद्र प्रकाश मौर्य, दिलीप निषाद, राहुल गुप्ता, आशीष जायसवाल प्रमुख रहे।

इस मौके पर सभासद आशीष अवस्थी, संरक्षिका गंगा देवी गुप्ता, संरक्षिका शशि गुप्ता, पटेल शिखा कनौजिया, रचना सक्सेना, बिना सिंह, रीना सिंह, पूजा सक्सेना, साधना शाक्या, श्वेता सिंह, नरेंद्र वालिया,प्रीति वर्मा, रानी पांडे, निशा मिश्रा, अंशिका सक्सेना, कृषांग गुप्ता, अपूर्व श्रीवास्तव, जुनैद अहमद इराकी, रूपेश मिश्रा, अजीत पांडे, रोहित तिवारी, पवन प्रजापति, समीर अंसारी, राजू पटेल, अजीत जैन, रोहित राठौर, निखिल प्रजापति, रवि राठौर, प्रदीप कुमार, बॉबी वालिया, प्रशांत वर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे।

संवाददाता संजीव यादव

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *