Breaking News
Home / राजनीति / लखनऊ: भाजयुमो जिला अध्यक्ष बने धीरेन्द्र पाण्डेय, अपने कार्यकाल में पार्टी नए मुकाम पर ले जाएंगे: धीरेंद्र पांडे

लखनऊ: भाजयुमो जिला अध्यक्ष बने धीरेन्द्र पाण्डेय, अपने कार्यकाल में पार्टी नए मुकाम पर ले जाएंगे: धीरेंद्र पांडे


लखनऊ:-

लखनऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला महामंत्री पद का निर्वहन कर रहे धीरेंद्र पांडे को जिला लखनऊ युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। बीते शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पत्र जारी कर इनके नाम की घोषणा की। घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर भाजपा के युवा कार्यकर्ता खुशी का इजहार करते हुए धीरेंद्र पांडे को बधाइयां दे रहे हैं। वही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी धीरेंद्र पांडे को फोन पर बधाई दी जा रही है। सूत्र बताते हैं कि अन्य जिलाध्यक्षों के साथ ही इनके नाम पर मुहर लग चुकी थी। लेकिन किन्ही कारणों से घोषणा में विलंब हुआ। उम्मीद है कि धीरेंद्र पांडे के देखरेख में युवा मोर्चा की नई टीम मजबूत बनेगी और सबको साथ लेके चलेंगे। जिसका लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में लखनऊ जिले की सभी विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहरायेगा।
धीरू पांडे ने कहा जो विश्वास, सहयोग पार्टी ने मुझ पर किया है, उसके लिए धन्यवाद करता हूं। मैं महसूस करता हूं कि जिसे शीर्ष नेतृत्व को इतना प्यार मिला हो तथा कार्यकर्ता एवं नेताओं का साथ है तो मैं पूरी ताकत से आगे बढ़ूंगा।’
वही धीरू पांडे ने, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। श्री पांडे ने वादा किया कि अपने कार्यकाल में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में लखनऊ की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का काम करेंगे।

About India Dainik

Check Also

आप यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान में निर्धारित लक्ष्य 25000 से बढ़कर 30050 सदस्य बनाकर विवेश यादव ने कायम किया रिकॉर्ड

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर :- *⏩विवेश यादव द्वारा सदस्यता अभियान में इस्तेमाल की गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *