Breaking News
Home / न्यूज़ / मुंगेर में हुई हिंसा पर DIG मनु महाराज का बड़ा बयान,देखें क्या बोले…

मुंगेर में हुई हिंसा पर DIG मनु महाराज का बड़ा बयान,देखें क्या बोले…


मुंगेर/बिहार:-

ताजा मामला प्रदेश के मुंगेर शहर के दीनदयाल चौक के पास सोमवार देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान गोली बारी की घटना प्रकाश मे आई है, जहां मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गई, सूत्रों की मानें तो पत्थरबाजी भी हुई जिसमें हालात काबू करने के लिए कथित तौर पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, इस फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए,इस गोलीबारी के बाद जिले की  एसपी लिपि सिंह की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

इस बीच मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में हुई युवक की मौत से बिहार ही नही पूरे देश में माहौल गरम केआर दिया, हालांकि पुलिस फायरिंग से साफ इनकार कर रही है इसी संबंध मे डीआईजी मनु महाराज का साफ कहना है कि चुनाव को लेकर जारी की गई गृह विभाग और कोविड-19 गाइडलाइन साथ ही धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा था जिसके बावजूद भी पुलिस ने लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई न करते हुये शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन का अनुरोध किया।

जिसके बावजूद भी लोगों ने पुलिस का सपोर्ट नहीं किया और माहौल खराब करने की कोशिश की गई, साथ मनु महाराज ने पुलिस की गोली युवक को लगने के दावों को भी गलत बताया,कहा कि पुलिस की तरफ से किसी प्रकार की फायरिंग नही की गई इसका प्रमाण तमाम वायरल हो रहे वीडियो हैं।  वायरल हो रहे तमाम विडियो मे किसी भी वीडियो में पुलिस फायरिंग करते नहीं दिख रही है, फिर भी अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच अवश्य कराएंगे। लेकिन इस गोलीकांड से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार पुलिस से काफी ज्यादा नाराज हैं, साथ ही पुलिस पर गंभीर सवाल उठाते हुये अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

About India Dainik

Check Also

सुल्तानपुर: छेडछाड,जोर जबर्दस्ती फिर हत्या मामले पर बोले आर एस यादव पीड़ित को दिलाएंगे न्याय, नहीं रहेगा कोई न्याय से वंचित

🔊 पोस्ट को सुनें सुल्तानपुर:- हाल ही में जनपद सुल्तानपुर के थाना करौंदी कला क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *