सीतापुर:-
जिले की मिश्रिख तहसील के अंतर्गत मछरेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में शासन व प्रशासन द्वारा धान क्रय केंद्र तो बनाया गया लेकिन धान खरीद सिर्फ क्षेत्र के प्रभावशाली किसानों की ही हो रही है, छोटे किसानों के धान न खरीदकर उनको बहाने बताए जाते है, आखिरकार में मजबूर होकर किसान 1000-1200 रूपये प्रति कुंतल धान बेचता है।
जबकि धान खरीदारी के संबंध में SDM मिश्रिख का साफ तौर पर कहना है कि किसानों के साथ किसी प्रकार की न इंसाफ़ी बर्दास्त नहीं की जायेगी, प्रत्येक किसान को उसकी फसल उचित मूल्य मिलना चाहिए जैसा कि सरकार ने तय किया है।
योगी सरकार लाख किसानों को उनकी आय दोगुनी करने के लाख दावे कर ले लेकिन यह सब वादे हवा- हवाई बनकर रह गए हैं।
अगर शासन प्रशासन का ऐसा ही रवैया रहा तो किसान निराश होकर आत्महत्या के लिए मजबूर होगा।
मिश्रिख संवाददाता : सत्येंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट