फतेहपुर/बाराबंकी
जिले के तहसील फतेहपुर के थाना बड्डूपुर के अंतर्गत टड़वा चौराहे के चंद मीटर दूर मनकहरे दास बाबा मंदिर के पास ग्रामीण टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कई क्षेत्रीय ग्रामीण टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में सभी टीमों को मात देते हुए डेढ़पसरी टीम फाइनल में जा पहुंची जहां पर आखिरी मुक़ाबला प्रेमपुर टीम से था, दोनों टीमों में कांटे की टक्कर थी। जिसमे आखिरकार कड़ी मशक्कत करने के बाद प्रेमपुर टीम को मात देते हुए फाइनल में जीत हासिल की।
फाइनल में जीत हासिल करने वाली टीम को ट्रॉफी देते हुए 3500/- रूपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया, साथ ही फाइनल में हारने वाली प्रेमपुर टीम जोकि दूसरे स्थान पर रही जिसे ट्रॉफी के साथ 1500/- नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। फाइनल में जीत दर्ज हासिल करने वाली टीम में मोहित यादव मैन ऑफ द मैच रहे व साथ ही टीम में सतीश, इंद्रेश, अशोक, जितेंद्र, अनिरुद्ध, अमरीश, उपेन्द्र, नीरज व अनमोल आदि शामिल थे।
संवाददाता: अनिल कुमार