सीतापुर:-
देश में दीपावली का त्योहार है लोग हर तरफ खुशी मना रहे हैं, ऐसे ही सीतापुर जिले में मानपुर थाना के नेदरपुर मझिंगवा खुर्द निवासी कमल सिंह, निर्मल सिंह व राहुल सिंह जोकि मकान निर्माण का कार्य के ठेके लेते हैं, जिनके पास एक एक मजदूर जोकि शटरिंग का कार्य करता था जिसका नाम गुड्डू तिवारी s/o राम मनोरथ तिवारी जोकि बाराबंकी जिले में थाना कोठी के अन्तर्गत देवगहना निवासी है।
गुड्डू के मुताबिक उससे 250 रूपए दैनिक मजदूरी के हिसाब से तय हुआ था जिसके बाद वह तकरीबन डेढ़ साल से उक्त व्यक्तियों के पास लगातार मजदूरी करता रहा, जब भी गुड्डू ने पैसे मांगा तो हमेशा बोला गया कि जब घर जाना तो पैसे ले लेना बाकी तुम्हारा क्या काम है।
जब इस वर्ष दीपावली के शुभ अवसर घर जाने की इच्छा से 10/11/2020 को तक़रीबन शाम 9 बजे शटरिंग खोल कर साइट से आए गुड्डू मजदूरी के पैसे कमल से मांगे बोला कि हमें घर जाना है मेरा हिसाब कर दीजिए, तो कमल गन्दी गन्दी गालियां देने लगे इतने में उनके भाई राहुल व निर्मल आ गए तीनों ने मिलकर गुड्डू को लातों घुसों से जमकर पिटाई कर दी बोले तुमको एक भी पैसा नहीं दूंगा, कहीं भी थाना पुलिस गए तो जान से मार दूंगा।
ठेकेदार की दबंगई के चलते डरे सहमें मजदूर ने थाना मानपुर पहुंचा कर पुलिस को लिखित तहरीर दी।
थाना प्रभारी ने भी मजदूर को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
संवाददाता:शाहरुख सलमानी