⏩कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को विजय प्रताप सिंह “ऑपरेशन-विजय प्रभारी” ने फूल माला पहना कर किया स्वागत
⏩एशिया की सबसे बड़ी बार कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बधाई
⏩कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में बलजीत सिंह यादव (अध्यक्ष) राकेश तिवारी (महामंत्री) सहित सभी विजयी प्रत्याशियों को शिवमंगल सिंह ने भेजा बधाई संदेश
⏩कानपुर बार एसोसिएशन के विजयी साथी एवं ऑपरेशन विजय न्यायिक प्रकोष्ठ मिलकर पीड़ितों को दिलाएंगे न्याय- शिवमंगल सिंह
एशिया की सबसे बड़ी बार “कानपुर बार एसोसिएशन” के चुनाव में विजयी बलजीत सिंह यादव एडवोकेट (अध्यक्ष), राकेश तिवारी एडवोकेट (महामंत्री) सहित सभी विजयी प्रत्याशियों को गैर राजनीतिक अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने बधाई संदेश भेजते हुए कहा, कि कानपुर बार एसोसिएशन में विजयी हमारे मित्र बलजीत सिंह यादव जी (अध्यक्ष), राकेश तिवारी जी (महामंत्री) सहित सभी विजयी प्रत्याशियों एवं कानपुर कलेक्ट्रेट के अधिवक्ताओं के साथ मिलकर ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग का न्यायिक प्रकोष्ठ आम जनता को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने बधाई संदेश ऑपरेशन- विजय के प्रभारी विजय प्रताप सिंह के हाथों भेजा। विजय प्रताप सिंह ने बलजीत सिंह यादव एडवोकेट (अध्यक्ष) एवं राकेश तिवारी एडवोकेट (महामंत्री) को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान करते हुए “ऑपरेशन- विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भेजा संदेश उन्हें सौंपा।
जिस पर सभी विजयी प्रत्याशियों ने हर संभव “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के न्यायिक प्रकोष्ठ के साथ मिलकर ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग का हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।