Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / इंडियन रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है ट्रेन का स्टॉपेज न होते हुए भी जारी कर दिया टिकट छात्रा ने जब शिखाएत कि तो रेलवे ने हाथ खड़े कर लिए

इंडियन रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है ट्रेन का स्टॉपेज न होते हुए भी जारी कर दिया टिकट छात्रा ने जब शिखाएत कि तो रेलवे ने हाथ खड़े कर लिए


इंडियन रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है असम की BALLB की छात्रा चन्दना ने 8 दिसम्बर को नई दिल्ली (new delhi) से होजाई (hojai) के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से रिज़र्वेशन करवाया था 29 दिसम्बर को नई दिल्ली से चन्दना ने ट्रेन पकड़ी और नई दिल्ली से होजाई के लिए वह निकल पड़ी जब वह ट्रेन मैं थी तब एक टीटी (Travelling Ticket Examiner. ) ने चन्दना की टिकट चेक कर कहा कि इस ट्रेन का होजोई स्टॉपेज ही नही है चन्दना अकेली सफर कर रही है और इंडियन रेलवे ने बिना कोई जानकारी दिए होजाई स्टॉपेज कैंसिल कर दिया ।

पहला सवाल इंडियन रेलवे से सफर है कि आप बिना कोई जानकारी दिए स्टॉपेज ऐसे कैसे स्टॉपेज कैंसिल कर सकते हैं।
दूसरा सवाल एक अकेली लड़की चन्दना जो ट्रेन मैं अकेली सफर कर रही है रात मैं 11 से 12 बजे एक अनजान जगह पे सब सामान लेके कैसे उतर जाए भगवान न करे अगर उसके साथ कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा देश मे बेटियां कितनी सुरक्षित हैं ये हम सबको पता है अभी चन्दना ट्रेन मैं ही है वह बहुत घबराई हुई है उसको जहां उतरना है वहाँ ट्रैन 9:30 मिनट तक पहुंचेगी
इंडियन रेलवे जल्द से जल्द कोई कदम उठाये नही तो चन्दना के साथ अगर कुछ भी होता है उसकी जिम्मदार इंडियन रेलवे व सरकार होगी

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *