Breaking News
Home / टेक्नोलॉजी / WhatsApp में करे स्क्रीन लॉक फीचर

WhatsApp में करे स्क्रीन लॉक फीचर


अगर आप चाहते है कि आपके WhatsApp की चैट को कोई ना पढ़े तो, अब आपके दिल की बात को  Whatsapp ने सुन लिया है और इसके साथ ही WhatsApp लाया है आपके लिए वॉट्सऐप चैट को लॉक करने का फीचर.

जाहिर है कि WhatsApp पहले ही पने अपडेट फीचर में Face ID/Touch ID फीचर को देकर  काफी समय से चर्चा में था. यह फीचर स्मार्टफोन के ऐप लॉकर की तरह ही काम करता है.  इस फीचर की मदद से आप अपने वॉट्सऐप चैट को लॉक कर सकते हैं ताकि कोई और उसे न पढ़ सके और आपके निजी संदेशों को  कोई न  पढ़ पाएं . WhatsApp का यह लेटेस्ट फीचर iOS 9 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आइए जानते हैं इस फीचर को कैसे करें अपने स्मार्ट फोन में एक्टिवेटः

  • सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें.
  • फिर उसकी सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं.
  • इसके बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. इनमें से अकाउंट पर टैप करें.
  • अकाउंट पर टैप करते ही प्राइवेसी को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपको एक बार फिर से कई विकल्प दिखाई देंगे. इनमें से सिक्युरिटी पर टैप करें.
  • इसके बाद स्क्रीन लॉक को सेलेक्ट करें.
  • यहां पर आपको Face ID/Touch ID को ऑन करने का विकल्प मिलेगा. इन दोनों विकल्पों में से किसी भी एक बॉयोमैट्रिक विकल्प को आप चुन सकते हैं. इसके बाद आपको टाइम इंटर्वल को सेलेक्ट करना होता है. आप इसे 1 मिनट से लेकर 15 मिनट या फिर 1 घंटे में से किसी एक का चुनाव करें.
  • इसके बाद ओके या डन प्रेस करके इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं. अब आप जब भी WhatsApp को ओपन करेंगे तो आपको बॉयोमैट्रिक डिटेल्स दर्ज करना होगा.

About admin