Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / UP पुलिस द्वारा सेना के जवानों के साथ मारपीट को को लेकर ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षा मंत्री व रक्षा प्रमुख को स्थाई समाधान हेतु लिखा पत्र

UP पुलिस द्वारा सेना के जवानों के साथ मारपीट को को लेकर ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षा मंत्री व रक्षा प्रमुख को स्थाई समाधान हेतु लिखा पत्र


राजधानी लखनऊ:-

⏩रायबरेली के डीह थाने में फौजी के साथ पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर हो सख्त कार्रवाई- शिवमंगल सिंह

⏩पुलिस को सिर्फ खाकी में ही दिखती इज्जत, बाकी समाज सेवी, सैनिक, राजनैतिक व आम जनता दिखती अपराधी- शिवमंगल सिंह

⏬वर्तमान पुलिस की संरचना समाज हित में नहीं, भंग कर नई आधुनिक संरचना हेतु, प्रदेश एवं केंद्र सरकार से मांग- शिवमंगल सिंह

गैर राजनैतिक, देशव्यापी अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने रायबरेली के डीह थाने में पुलिस द्वारा जम्मू कश्मीर में तैनात सैनिक के साथ मारपीट व अभद्रता से फूट-फूटकर रोते सैनिक के मामले को गंभीरता से लेते हुए, भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी व रक्षा प्रमुख श्री विपिन रावत जी को स्थाई समाधान हेतु पत्र लिखकर कहा, कि पुलिस द्वारा आए दिन सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के साथ मारपीट व अभद्रता कर अधिकांश को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर उन्हें अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है।

स्वयं को अपमानित व सैन्य स्वाभिमान को ठेस पहुंचने से सेना के जवान आम जनता के सामने फूट-फूट कर रोते है, जिससे जहां पूरे सेना का मनोबल गिरता है, वहीं आम जनता भी देश के रक्षकों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट व अभद्रता करने से आहट होती है। जो किसी भी हालत में देश व समाज हित में नहीं है।

जिसके स्थाई समाधान हेतु एक देश स्तरीय कमेटी गठित करवाकर सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के किसी भी मामले में पुलिस द्वारा सीधे गिरफ्तार ना कर बल्कि प्रत्येक जिले में कार्यरत सोल्जर बोर्ड व नजदीकी सैन्य कमांडरों की अनुमति से सेना पुलिस द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। जिससे पुलिस द्वारा सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के साथ मारपीट व अभद्रता कर उनके व पूरी सेना के गिराए जा रहे मनोबल को बचाया जा सके।

साथ ही उन्होंने कहा, कि आज पुलिस को सिर्फ खाकी वालों की ही इज्जत दिखती है, बाकी समाजसेवी, सैनिक, राजनैतिक व आम जनता पुलिस को सिर्फ अपराधी दिखती है, और सभी के साथ पुलिस अधिकांश अपराधियों जैसा ही बर्ताव करती है, जो भारतीय संविधान एवं देश के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार से पुलिस के वर्तमान संरचना को भंग कर नई आधुनिक संरचना बनाने हेतु मांग की।

About India Dainik

Check Also

प्रयागराज: गोहरी गांव दलित परिवार हत्या मामले में घटनास्थल पर पहुंचे प्रसपा प्रवक्ता आर एस यादव, किया हंगामा

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज:- फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में गुरुवार एक दलित परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *