Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / UP:खेत में मिले सोने-चांदी के सिक्के, खजाना होने की अफवाह पर जुटी भीड़।

UP:खेत में मिले सोने-चांदी के सिक्के, खजाना होने की अफवाह पर जुटी भीड़।


अमरोहा:-

अमरोहा के एसपी ने एएसआई लखनऊ को सूचना दी थी कि वहां रहरा थाना क्षेत्र में गंगेश्वरी गांव में जुल्फकार के खेत में जुताई की जा रही थी। वहां एक पीतल का कलश मिला, जिसमें चांदी के आभूषण और 13 सिक्के मिले। जुताई में मिले आभूषण और सिक्कों को ग्रामीण ने रहरा थाने को सौंप दिया। खेत से बरामद आभूषण का वजन करीब 1.680 किलो पाया गया है।

वहीं 13 चांदी के सिक्के अलग से हैं। इस तरह कुल 2.430 किलो आभूषण और सिक्के मिले हैं। इसके बाद एक बार फिर कुछ चांदी के आभूषण और 18 सिक्के फिर मिले। फिलहाल ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर मानते हुए चांदी के आभूषण और सिक्कों को अमरोहा जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है।

साथ ही एएसआई टीम से इनकी अलग जांच का अनुरोध किया है। अब मेरठ सर्किल कार्यालय शुरू हो गया है तो एएसआई के लखनऊ सर्किल से मामले की जांच मेरठ सर्किल को भेज दी गई है। मेरठ एएसआई की टीम ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही टीम अमरोहा जाकर मौका-मुआयना करेगी।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *