नईदिल्ली:-
*दिल्ली में नहीं थमा CAA पर बवाल*
*उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात संवेदनशील*
*दिल्ली के चार क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू*
*अजित डोभाल ने रात को किया दौरा*
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के नाम पर दिल्ली की सड़कों पर शुरू हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है। पिछले तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा (Delhi Violence) हुई है, जिसमें अभी तक 20 लोगों की जान चली गई है. बुधवार सुबह भी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुआ, यहां पर कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी।
*दिल्ली से जुड़े बड़े अपडेट*
11.01 AM: दिल्ली में हिंसा में हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को ये आंकड़ा 13 था, लेकिन अब बुधवार सुबह 11 बजे ये आंकड़ा 20 हो गया है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल की ओर से हिंसा में हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया है।