फिल्मी दुनिया:-
अपनी रुतबे व स्टाइल ले लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कैंसर से पीड़ित जोकि इलाज कराने के बाद जल्द ही काम पर लौटने वाले हैं, अभिनेता संजय दत्त स्वास्थ्य कारणों के चलते ब्रेक लेकर अपना इलाज करवा रहे थे, लगभग दो महीने बाद शुक्रवार को कहा कि हम काम पर लौटने के लिए तैयार हैं।
संजू जल्द ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की शूटिंग मे दिखेंगे,अभिनेता ने सोशल मीडिया के ट्विटर पर अपनी कुछ लेटेस्ट शेयर करते हुये लिखा- अधीरा के लिए कमर कस ली, केजीएफ चैप्टर 2
तस्वीर में संजय दत्त काले रंग की टी-शर्ट और कार्गो पैंट पहने नजर आ रहे हैं,अभिनेता ने पिछले दिनों मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपना प्रारंभिक इलाज कराया है. एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में संजय दत्त अधीरा का रोल करेंगे।
Gearing up for #Adheera!⚔️ #KGFChapter2 pic.twitter.com/Yd2FHSUUYn
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 16, 2020
इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा यश, श्रीनिधी शेट्टी और रवीना टंडन मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को प्रशांत नील निर्देशित कर रहे हैं और इस फिल्म के निर्माता विजय किलागंदुर हैं। संजू का किरदार ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के सुपर विलेन थैनोस की तर्ज पर होगा, इस फिल्म को इस साल कई भाषाओं में भी एक साथ रिलीज किया जाएगा। अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थी जिसके बाद 8 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,दो दिन के बाद संजय दत्त डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे थे।
यदि फिल्मी दुनिया मे उनके काम पर बात करें तो संजय दत्त की फिल्म ‘सड़क 2’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसी सााल 28 अगस्त को रिलीज हुई थी, संजय दत्त की आगामी फिल्मों में ‘शमशेरा’, ‘तोरबाज’, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘पृथ्वीराज’ मे दिखने वाले हैं।