Breaking News
Home / नई दिल्ली / ‘JNU का योगी’ कहलाने वाले छात्र को पुलिस ने यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किया है

‘JNU का योगी’ कहलाने वाले छात्र को पुलिस ने यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किया है


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट को यौन शोषण के केस में गिरफ्तार किया गया है. यूनिवर्सिटी की ही एक स्टूडेंट ने राघवेंद्र मिश्रा नाम के छात्र पर ये आरोप लगाए हैं. राघवेंद्र को ‘JNU का योगी’ भी कहा जाता है. लड़की ने दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस ने राघवेंद्र के खिलाफ IPC की धारा 354 (महिला की मर्यादा भंग करने के लिए उस पर हमला या जबरदस्ती) और 323 (जान-बूझकर किसी को चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज कर लिया. 5 फरवरी, बुधवार की शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि राघवेंद्र ने उसे किसी काम से अपने कमरे में बुलाया था. जब वो उसके कमरे में गई, तो वो उसका शोषण करने लगा. लड़की ने शोर मचाया. आवाज़ सुनकर गार्ड और आस-पास के कमरे के लोग वहां पहुंच गए. घटना के बाद लड़की ने थाने में केस दर्ज कराया.

क्यों नाम पड़ा ‘JNU का योगी’?

क्योंकि राघवेंद्र यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह कपड़े पहनते हैं. उनका पूरा गेटअप सीएम योगी की तरह है. छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा था. भगवा झंडे को संस्कृति की पहचान मानते हैं. JNU में भी भगवा झंडा लहराना चाहते हैं.

पांच महीने पहले ‘जनसत्ता’ को राघवेंद्र ने एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने योगी की तरह कपड़े पहनने के मुद्दे पर बात की थी. कहा था,

‘भगवा संस्कृति की पहचान है, इसलिए पहनता हूं. ये प्रकृति का संयोग मात्र है कि योगी जी की तरह गेटअप है. वो भी राष्ट्रहित, समाजहित के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, मैं भी कर रहा हूं. योगी जी के छात्र जीवन में जो समस्याएं आईं, वही समस्याएं यहां पर मुझे हो रही हैं. मुझे भी प्रताड़ित किया गया. मैं हिंदुओं की बात करता हूं, तो कुछ विशेष प्रकार के लोग कहते हैं कि इस कैंपस में ये नहीं होना चाहिए.’

ये सारी बातें कहने वाले राघवेंद्र के खिलाफ पुलिस अब यौन शोषण के आरोप की जांच कर रही है. लड़की का बयान रिकॉर्ड किया जाना है.

About admin

Check Also

दिल्ली हिंसा के खिलाफ प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सड़क पर उतरी कांग्रेस

🔊 पोस्ट को सुनें *दिल्ली हिंसा के विरोध में कांग्रेस का मार्च* *गांधी स्मृति से …