Breaking News
Home / क्राइम / JAP प्रत्याशी अजय यादव पर गया में चुनाव प्रचार के दौरान चली गोलियाँ,बाल-बाल बचे।

JAP प्रत्याशी अजय यादव पर गया में चुनाव प्रचार के दौरान चली गोलियाँ,बाल-बाल बचे।


बिहार/गया:-

कोरोना का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है लेकिन बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार प्रसार जोरों पर है। बिहार में प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद भी अपराधी बेलगाम हैं, गया जिले के टिकारी विधानसभा से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार की देर शाम कई राउंड फायरिंग की गई अजय यादव जान बचाने में कामयाब रहे, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा कारतूस बरामद किया।सूत्रों के मुतबिक़ 10 से 15 राउंड फायरिंग प्रत्यासी अजय यादव पर की गई।

गया एसएसपी राजीव मिश्रा का कहना है कि पुलिस को हवाई फायरिंग की जानकारी मिली थी, जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रत्याशी की गाड़ी के पास से चार खोखा बरामद हुआ है। टिकारी एसडीपीओ नागेन्द्र सिंह घटना की जांच कर रहे हैं। इधर जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों का कहना है कि गोली उन्हें निशाना बनाकर चलायी गयी थी, इसमें वे बच गये।प्रत्याशी अजय यादव के साथ एक अंगरक्षक भी था।

चुनाव प्रचार के दौरान कोंच थाना के नक्सल प्रभावित इलाका अंसारा गांव के आगे सुनसान जगह के पास गोलीबारी की घटना हुई। प्रत्याशी अजय यादव ने बताया कि अंसारा गांव में लोगों से जनसंपर्क कर कोंच की ओर जाने के लिए गांव से बाहर निकले। इसी बीच अंसारा गांव से कुछ दूर आगे बढ़ने पर एक पुलिया के पास 15-20 अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें चालक की सूझबूझ से चार-पांच गाड़ियों से रहे प्रत्याशी व समर्थक वापस अंसारा गांव जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब रहे। कोंच थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना अंसारा व सिंदुआरी गांव की एक सुनसान सड़क के पास हुई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

About India Dainik

Check Also

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *