Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / आर एस यादव ने लंभुआ विधानसभा से किया चुनावी आगाज, जनसम्पर्क कर लोगों से प्रसपा को वोट देने की अपील

आर एस यादव ने लंभुआ विधानसभा से किया चुनावी आगाज, जनसम्पर्क कर लोगों से प्रसपा को वोट देने की अपील


सुल्तानपुर:-

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के निर्देशानुसार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर एस यादव ने सुल्तानपुर की 190 विधानसभा लंभुआ से एक मजबूत आगाज करते हुए गांव-गांव में जन-जन मिलकर विधानसभा क्षेत्र लंभुआ के गोपीनाथपुर गांव से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की साथ ही साथ ही क्षेत्र की जनता से क्षेत्र में विकास करने के लिए चाचा शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की।

साथ ही आर एस यादव ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को भगवान श्रीकृष्ण की धरती मथुरा से शुरू हो रही ऐतिहासिक क्रांति सामाजिक परिवर्तन यात्रा जोकि 7 चरणों में होगी उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से होती हुई गुजरेगी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता हर जिलों के अंदर हजारों की संख्या में दल बल के साथ पद यात्रा का स्वागत करेंगे प्रदेश के अंदर एक नई क्रांति का आगाज होगा साथ ही बताया कि देश कि तानाशाह भाजपा सरकार द्वारा किसानों को बर्बाद करने के लिए लाए गए तीनों कृषि काले कानूनों के बारे में जन-जन तक पहूंचाने का कार्य किया जाएगा, साथ वर्तमान में प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैया लूट, हत्या, रेप, झूठे मुकदमे, महंगाई, निजीकरण सभी असंवैधानिक नीतियों का विरोध किया जाएगा और जन-जन तक पहुंचाया जाएगा प्रदेश को बचाना है संविधान को बचाना है तो उत्तर प्रदेश में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए माननीय श्री शिवपाल यादव के नेतृत्व वाली प्रसपा की सरकार बनानी होगी।
साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता श्री शिवपाल यादव के बगैर किसी दल पर भरोसा नहीं कर सकती।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *