लखनऊ:-
लखनऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला महामंत्री पद का निर्वहन कर रहे धीरेंद्र पांडे को जिला लखनऊ युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। बीते शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पत्र जारी कर इनके नाम की घोषणा की। घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर भाजपा के युवा कार्यकर्ता खुशी का इजहार करते हुए धीरेंद्र पांडे को बधाइयां दे रहे हैं। वही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा भी धीरेंद्र पांडे को फोन पर बधाई दी जा रही है। सूत्र बताते हैं कि अन्य जिलाध्यक्षों के साथ ही इनके नाम पर मुहर लग चुकी थी। लेकिन किन्ही कारणों से घोषणा में विलंब हुआ। उम्मीद है कि धीरेंद्र पांडे के देखरेख में युवा मोर्चा की नई टीम मजबूत बनेगी और सबको साथ लेके चलेंगे। जिसका लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव में लखनऊ जिले की सभी विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहरायेगा।
धीरू पांडे ने कहा जो विश्वास, सहयोग पार्टी ने मुझ पर किया है, उसके लिए धन्यवाद करता हूं। मैं महसूस करता हूं कि जिसे शीर्ष नेतृत्व को इतना प्यार मिला हो तथा कार्यकर्ता एवं नेताओं का साथ है तो मैं पूरी ताकत से आगे बढ़ूंगा।’
वही धीरू पांडे ने, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। श्री पांडे ने वादा किया कि अपने कार्यकाल में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में लखनऊ की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का काम करेंगे।