Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी के समन्वयक श्रीमती प्रियंका चौहान के दिशा निर्देश पर एन वाई वी सुमन भारती ने निकाली साइकिल रैली।

नेहरू युवा केंद्र बाराबंकी के समन्वयक श्रीमती प्रियंका चौहान के दिशा निर्देश पर एन वाई वी सुमन भारती ने निकाली साइकिल रैली।


बाराबंकी:-

समाज में बढ़ती बीमारियों को देखते हुए नेहरू युवा केंद्र ने तरह तरह के अहम कदम उठाती रहती है लोगों को जागरूक किया करती हैं कि जिससे लोग स्वस्थ एव निरोग रहे आज दिनांक 12- 12-2020को श्रीमती प्रियंका का चौहान जी के दिशा-निर्देशों में निंदूरा ब्लॉक की एन वाई वी सुमन भारती ने साइकिल रैली का आयोजन किया जिसमें की कई युवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सुमन भारती कहती है कि लोगों को रोज सुबह कुछ टहलना चाहिए और साइकिल चलाना चाहिए।

उन्होंने बताया की साइकिल चलाने से शरीर मैं फुर्ती रहती है और रक्त सुविचार रूप से संचालित रहता है जिससे हमें कई बीमारियों से बचाता है और उन्होंने बताया की सुबह व्यायाम करना तो अति उत्तम होता है जिससे शरीर में आलस नहीं रहती है और लोगों को उदाहरण दी की ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलानी चाहिए रैली में मौजूद लोगों ने साइकिल चलाया भी संजना ,राधा, ज्योति, नेहा, कुलदीप, काजल, आरुषि, गोलू , और सुमन भारती जी ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को एडवाइज दी।

संवाददाता : समीर पाण्डेय

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *