लखीमपुर खीरी:-
आज दिनांक 28.11.2020 को रोटरी क्लब गोला छोटी काशी व रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी द्वारा प्रोजेक्ट स्माइल के द्वितीय चरण के अन्तर्गत नगर गोला गोकर्णनाथ स्थित अरूश्री वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के साथ खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से उनके चेहरों मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। रोट्रैक्ट अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत ने कहा कि वृद्धावस्था जीवन का अनिवार्य सत्य है।जो आज युवा है,वह कल बूढ़ा भी होगा ही,लेकिन समस्या की शुरुआत तब होती है,जब युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गों को उपेक्षा की निगाह से देखने लगती है और उन्हें अपने बुढ़ापे और अकेलेपन से लड़ने के लिए असहाय छोड़ देती है।
आज वृद्धों को अकेलापन,परिवार के सदस्यों द्वारा उपेक्षा,तिरस्कार,कटुक्तियां,घर से निकाले जाने का भय या एक छत की तलाश में इधर-उधर भटकने का गम हरदम सताता रहता है।वृद्धों को लेकर जो गंभीर समस्याएं आज पैदा हुई हैं, वह अचानक ही नहीं हुई,बल्कि उपभोक्तावादी संस्कृति तथा महानगरीय अधुनातन बोध के तहत बदलते सामाजिक मूल्यों,नई पीढ़ी की सोच में परिवर्तन आने,महंगाई के बढ़ने और व्यक्ति के अपने बच्चों और पत्नी तक सीमित हो जाने की प्रवृत्ति के कारण बड़े-बूढ़ों के लिए अनेक समस्याएं आ खड़ी हुई हैं।
सचिव रचना मिश्रा ने कहा कि युवाओं को बुजुर्गों के बीच समय बिताना चाहिए जिससे उन्हें एकाकी जीवन से राहत मिल सके।
इसी क्रम में सुमित कुमार शाह ने कोविड-19 से बचाव की जानकारी देते हुए वृद्धाजनों को बताया कि हमें नियमित रूप से अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक बार-बार धोना चाहिए,छींकते/खांसते समय रूमाल,टिशू या कोहनी का इस्तेमाल करें,बगैर हाथ सेनेटाइज किए या धोए चेहरे को न छुएं,लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें,जिनमें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके करीब ना जाएं,पर्याप्त मात्रा में लिक्विड व पोषक तत्व लें तथा सार्वजनिक स्थलों/भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें।
इस मौके पर द चटोरे रेस्टोरेंट के पदाधिकारियों द्वारा विशेष सहयोग के रूप में वृद्धजनों को लंच पैकेट तथा रोट्रैक्ट संस्था द्वारा मिष्ठान,फल तथा कोविड 19 से बचाव हेतु मास्क का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम से वृद्धजनों की खुशी और चेहरे की मुस्कान ने प्रोजेक्ट स्माइल को उसके लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब गोला छोटी काशी के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी,सचिव पंकज राजपूत जी,पंकज सक्सेना जी,अनीता सक्सेना जी,रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी के अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत,सचिव रचना मिश्रा,कोषाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा,सुमित कुमार शाह,तथा प्रशांत शर्मा,राजवेंदर सिंह,प्रभाकर मिश्रा,विक्रांत कुमार,गौरव ज्ञान त्रिपाठी जी का विशेष सहयोग रहा
संवाददाता :संजीव यादव