Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / भारतीय सेना मे हो अहीर रेजीमेंट का गठन, रेजांगला शौर्य दिवस पर प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने लिखा पत्र।

भारतीय सेना मे हो अहीर रेजीमेंट का गठन, रेजांगला शौर्य दिवस पर प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने लिखा पत्र।


⏩रेजांगला शौर्य दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए,ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की अहीर रेजिमेंट की मांग, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को लिखा पत्र। 

⏩ रेजांगला शहीदों के सम्मान व सेना की वास्तविक मजबूती के लिए जरूरी है अहीर रेजीमेंट -शिवमंगल सिंह। 

⏩तेरह सौ चीनी सैनिकों को मारने व तीन हजार सैनिकों को भगाकर इतिहास रचने वाले, वीर अहीर सैनिकों के सम्मान में बने अहीर रेजिमेंट- शिवमंगल सिंह। 

⏩अहीर रेजिमेंट कोई नई मांग नहीं, पहले से जाति, धर्म व क्षेत्र के आधार पर बनी है सेना में रेजीमेंटें- शिवमंगल सिंह। 

गैर राजनीतिक, देशव्यापी देश व समाज के सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने का कार्य कर रहे “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व छात्रधारी सैनिक शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने रेजांगला शौर्य दिवस 18 नवंबर 2020 के अवसर पर 1962 चीन युद्ध में 1300 सैनिकों को मारने व 3000 से ऊपर सैनिकों को खदेड़ कर चीनी सेना के छक्के छुड़ाने वाले।

13 कुमाऊँ रेजीमेंट की चार्ली (अहीर) कंपनी के 120 जवानों में से 110 जवानों के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को पत्र लिखकर रेजांगला के 110 वीर अहीर सैनिकों के सम्मान व वर्तमान सेना की मजबूती के लिए अहीर रेजीमेंट की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा कि जहां अहीर रेजीमेंट बनाने से रेजांगला के 110 शहीद वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, वही हमारे देश की सेना भी मजबूत होगी।

साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा लिखा कि यदि लंबे समय से मांग हो रही “अहीर रेजीमेंट” को आप की सरकार द्वारा बना दिया जाता है, तो पूरे देश की यादव/अहीर जाति के लोगों का झुकाव आपकी सरकार व आपके प्रति होगा, जिससे भविष्य में और भी मजबूती के साथ आप की सरकार देश में स्थापित हो सकती है।

अंत में उन्होंने लिखा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है, कि शहीदों के सम्मान व सेना की मजबूती के साथ-साथ देश व समाज हित में आप “ऑपरेशन- विजय” के हजारों पदाधिकारियों एवं लाखों समर्थकों की भावना का सम्मान करते हुए, पत्र पर गंभीरता से विचार कर अवश्य ही अहीर रेजिमेंट बनाने का फैसला लेंगे।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *