*⏩देश की शीर्ष मीडिया का अपने मुख्य रास्ते से भटक राजनैतिक पार्टियों के इशारे पर कार्य करना देश के चौथे स्तंभ व देशवासियों के साथ धोखा*
*⏩देश के चौथे स्तंभ की असली जिम्मेदारी देश की शीर्ष मीडिया नहीं, बल्कि मध्यम व निम्न मीडिया ही निभा रही हैं- शिवमंगल सिंह*
*⏩मध्यम व निम्न वर्गी मीडिया पर आए दिन हो रहे हमले व दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमों पर कभी शीर्ष मीडिया नहीं देती उनका साथ- शिवमंगल सिंह*
*⏩ऑपरेशन विजय देश के चौथे स्तंभ के स्वाभिमान को बचाने एवं मजबूती से खड़ा करने के लिए कर रहा है कार्य- शिवमंगल सिंह*
गैर राजनैतिक, देशव्यापी देश व समाज के सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के लिए एक विशेष कार्य योजना के साथ कार्य कर रहे “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने रिपब्लिक टीवी के प्रबंध संपादक अर्नब गोस्वामी की 2 साल व बंद हो चुके एक मामले में गिरफ्तारी को देश की शीर्ष मीडिया द्वारा अपने असली रास्ते से भटक देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों के बीच बट कर उनके लिए इशारे पर कार्य करना बताते हुए कहा कि इससे पूरे देश के चौथे स्तंभ से जुड़े लोगों का मनोबल गिर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के चौथे स्तंभ के लिए आज देश की शीर्ष मीडिया नहीं बल्कि देश के मध्यम व निम्न स्तरीय न्यूज़ चैनल व मीडिया कर्मी ही असली कार्य कर रहे हैं, जिनके ऊपर आए दिन माफियाओं एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मारपीट अभद्रता एवं जानलेवा हमले के साथ-साथ फर्जी मुकदमे कायम किए जाते हैं। उस दौरान ना ही देश के जिम्मेदार लोग उनका साथ देते हैं, और ना ही देश की शीर्ष मीडिया। उन्होंने देश के शीर्ष पदों पर बैठे व देश के लिए अहम भूमिका निभा रहे सक्षम लोगों से अनुरोध किया, कि देश व समाज हित में देश के चौथे स्तंभ को बचाने के लिए सख्त कदम उठाएं क्योंकि देश के चौथे स्तंभ का मनोबल गिरना देश व समाज के लिए किसी भी दृष्टि से उपयुक्त नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि, “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग देश के चौथे स्तंभ के स्वाभिमान को बचाने एवं मजबूती से स्थापित करने के लिए अपनी विशेष कार्य योजना के साथ कार्य कर रहा है, जिसके परिणाम भविष्य में आम जनता को दिखाई देंगे।