हरदोई:-
हरदोई जिले के नगर कोतवाली के अन्तर्गत बेहटी गाँव में एक सिरफिरे प्रेमी द्वारा फोन पर बात न करने के चलते अपनी ही प्रेमिका को चाकू से गोद घायल कर दिया और खुद पर भी किया जानलेवा हमला । जिसमें युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि प्रेमिका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।घा
प्रेमिका की भी हालत भी गम्भीर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुँच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी, मौके पर पहुंचे अपरपुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी ने घटना स्थल का निरिक्षण करते हुए मामले की जानकारी ली वहीं युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।