Breaking News
Home / क्राइम / गोंडा: छत पर सो रही तीन सगी बहनों पर किया गया एसिड अटैक।

गोंडा: छत पर सो रही तीन सगी बहनों पर किया गया एसिड अटैक।


गोंडा:-

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पूर्वी नजदीकी जिले गोंडा की दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां पर तीन सगी बहनों पर एसिड अटैक किया गया, पीड़िताओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,हमले में पीड़ित सभी बहने नाबालिक बताई जा रही हैं।

यह घटना गोंडा शहर के नजदीकी गांव पसका की है, घटना प्रकाश में आते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गई और डीआईजी समेत सभी आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को सील करवाते हुए डाग स्क्वायड बा फॉरेंसिक टीम की जांच हेतु लगा दिया।

पीड़ित लड़कियों के माता पिता के द्वारा थाने में दी गई तहरीर में तेजाब लेकर जाने का जिक्र करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, हालांकि परिजनों घटना घटित होने के कारणों की जानकारी नहीं है। परिजनों के मुताबिक तीनों लड़कियां छत पर बने कमरे में सो रही थीं तभी तकरीबन 2:30 बजे चीख पुकार सुनाई दी तो छत पर जाकर देखा लड़कियां बुरी तरह झुलसी हुई थीं, घटना को अंजाम देने में हमलावर ने छत पर चढ़ने हेतु सीढ़ी का प्रयोग किया।

पीड़िताओं के परिजनों के मुताबिक बच्चियों पर एसिड फेंका गया है, साथ ही पुलिस अधीक्षक गोंडा ने केमिकल की बात स्वीकारी है लेकिन डीआईजी का मानना है कि जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि हमले में प्रयोग किया गया तरल पदार्थ अन्य कोई केमिकल है य एसिड। फिलहाल गोंडा जिले का पसका गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंचने के चलते पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया है।

About India Dainik

Check Also

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *