गृह कलह के चलते मां ने अपनी मासूम के साथ कुएं में कूदकर दी जान
जान देने वाली महिला थी गर्भवती
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम गृह
मड़ावरा (ललितपुर)। कभी-कभी गृह कलह का परिणाम इतना भयंकर होता है कि व्यक्ति का सब कुछ लुट जाता है। और गुस्से में उसे कृत करने से पहले यह भी सोचने का मौका नहीं मिलता कि वह क्या कर रहा है और इसका अंजाम क्या होगा। मिली जानकारी के मुताबिक जान देने वाली महिला गर्भवती भी थी । ऐसी ही एक महिला द्वारा गृह कलह के चलते किया गया निंदात्मक कृत्य में एक नन्हीं मासूम की जान चली गई जो इस दुनिया के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी और वह गर्भवती भी थी । गृह कलह के चलते 3वर्षीय बालिका सहित महिला कुँए में कूदी गई जिसमें दोनों की मौत हो गई। हाल ही में ताजी दिल दहला देने बाली घटना थाना गिरार के ग्राम कारिटोरन की है। जहां एक मां ने गुस्से में आकर अपनी 3 वर्षीय मासूम बेटी के साथ कुएं में छलांग लगा दी । घटना की जानकारी जैसे ही परिवारीजनों को लगी उन्हौंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस तथा मृतका के मायका पक्ष में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी, तो वहीं मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में संदिग्धता जताते हुए जांच की मांग की है।
बीते रोज पारिवारिक कलह के चलते आरती पत्नि छत्रपाल लोधी उम्र 23 वर्ष ने अपनी तीन वर्षीय पुत्री संध्या लोधी के साथ कुआं में कूंद गई। रातभर परिजनों ने काफी खोजबीन की किन्तु कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह माँ और पुत्र का शव कुआं में उतराता मिला। घटना की जानकारी आग की तरह पूरे गांव तथा क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर थाना गिरार प्रभारी विमलकांत मिश्रा पुलिसबल के साथ मौके पर और ग्रामीणों की मदद से शव को कुंआ से निकाला। तथा पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
उधर मृतका के मायका पक्ष से तमाम लोग थाना गिरार पहुंचे। जहां मृतका के पिता धर्मा पुत्र सरिया लोधी निवासी ग्राम वारह थाना बमनौरा जिला छतरपुर मध्यप्रदेश ने पुत्री तथा तीन वर्षीय नातिन की मौत पर संदिग्धता जताते हुए जांच की मांग की है।
थाना प्रभारी विमलकांत मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया है। बाकी जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
Check Also
अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया
🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …