⏩पीड़ित परिवार की गुहार पर ऑपरेशन विजय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर को लिखा पत्र,दोषियों की गिरफ्तारी व लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
⏩हत्या के शिकार मंगली प्रसाद वर्मा के पीड़ित परिवार से अतिशीघ्र ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे मुलाकात- न्यायिक प्रकोष्ठ
गैर राजनैतिक अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग से कानपुर नगर लाल इमली, सिविल लाइंस निवासी, हत्या के शिकार मंगली प्रसाद वर्मा के पीड़ित व न्याय से वंचित परिजनों ने “ऑपरेशन- विजय” के न्यायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व “ऑपरेशन-विजय” के राष्ट्रीय महासचिव (एडवोकेट) वी.के. सिंह को पत्र भेजकर न्याय दिलाने हेतु सहायता मांगी है। पीड़ित परिवार ने पत्र में लिखा है, की हमारे घर में एक मंगली प्रसाद वर्मा ही कमाने वाले थे, उनकी हत्या से चार नाबालिक बच्चे, एक वृद्ध उनकी मां व एक विधवा उनकी पत्नी आज अनाथ हैं, जिनकी देखरेख व दैनिक दिनचर्या चलाने के लिए अब कोई साधन नहीं है।
जिस पर “ऑपरेशन-विजय” के न्यायिक प्रकोष्ठ ने तत्काल कदम उठाते हुए कानपुर नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ प्रीतिंदर सिंह जी को पत्र लिखकर मंगली प्रसाद वर्मा के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व पुलिस द्वारा हत्यारों को बचाने के लिए तहरीर के साथ की गई छेड़छाड़ की जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही करने व पीड़ित परिवार द्वारा न्याय न मिलने पर पूरे परिवार सहित आत्मदाह करने की भी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व दोषियों पर कार्रवाई करने हेतु अपने स्तर से सख्त कदम उठाएं।
साथ ही ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय महासचिव ने पत्र में यह भी लिखा है, कि ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} अतिशीघ्र पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।