राजधानी लखनऊ:-
⏩देश संकट के समय अर्द्ध ज्ञानियों द्वारा दिव्य शक्तियों पर अभद्र टिप्पणी कर देशवासियों को और आहत करना चिंतनीय-शिवमंगल सिंह
⏩दिव्य शक्तियों व महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करवाने हेतु ऑपरेशन विजय की कानूनी टीम है तैयार- शिवमंगल सिंह
⏩दिव्य शक्तियों वा महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अर्द्ध ज्ञानी कथावाचकों, ढोंगी संतों व नेता बनने वालों का करें बहिष्कार- शिवमंगल सिंह
⏩दिव्य शक्तियां व महापुरुष किसी विशेष जाति, धर्म व क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए करते हैं कार्य- शिवमंगल सिंह
देशव्यापी, गैर राजनैतिक, देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के लिए एक विशेष कार्य योजना के साथ चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने भारत भूमि पर अवतरित हुई दिव्य शक्तियों एवं महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मुरारी बापू सहित कथा वाचकों, ढोंगी संतो व जल्दी नेता बनने की चाहत रखने वालों को सख्त लहजे में सावधान करते हुए कहा, कि जिनके दिमाग में यह गलतफहमी घुसी हुई है, कि हमारे देश का कानून इतना कमजोर है, कि हम किसी को भी कुछ बोल सकते हैं, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
उन्होंने ऐसी सोच वालों को चेताया कि हमारे देश का कानून कमजोर नहीं, बल्कि कानून की रक्षा करने वाले व अपराधियों को सलाखों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार लोग भ्रष्टाचारी रवैयें के कारण कानून को कमजोर किए हुए हैं।
वही हमारे देश के समाज हित में सोच रखने वाले इमानदार अधिकारियों द्वारा जिन जिन देश के ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई हुई जो अपने आपको समाज का भगवान व देश का शीर्ष व्यक्ति बनकर अपराधिक दुनिया में संलग्न थे, वो आज सलाखों के पीछे हैं, और एक सांस खुले वातावरण में लेने के लिए तरस रहे है।
साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्य शक्तियों व महापुरुष किसी विशेष जाति, धर्म व क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि, पूरे समाज के लिए कार्य करते हैं।
ऐसी भारत भूमि पर अवतरित हुई दिव्य शक्तियों व महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी कर अपने आपको भगवान बनने व प्रसिद्ध होने एवं जल्दी नेता बनने की चाहत रख कर समाज में बुराइयों को बढ़ावा देने वाले लोगों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग ने अपनी कुशल अधिवक्ताओं की टीम माननीय सुप्रीम कोर्ट व उच्च न्यायालय में कानूनी प्रक्रिया हेतु नियुक्त की है। जो भविष्य में समाज विरोधी शक्तिशाली लोगों के काले कारनामों को उजागर कर उन पर कानूनी शिकंजा कसवा कर दंडित करवाने का काम करेगी।