Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / वुहान शहर बना बाराबंकी,95 कोरोना वायरस के मरीज मिले एक साथ

वुहान शहर बना बाराबंकी,95 कोरोना वायरस के मरीज मिले एक साथ


बाराबंकी:-

आज दिनांक 20 मई 2020 को जिले में एक साथ मिले 95 कोरोनावायरस के नए मरीज, सांसे रोक देने वाली खबर जिलाधिकारी बाराबंकी ने कि पुष्टि।

प्राप्त सूचनानुसार दिनाक 15 और 16 मई को भेजे गए 245 सैंपल में से 95 की रिपोर्ट कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव आयी है। इसमें से 46 लोग पूर्व में पॉजिटिव पाए गए 6 केश के संबंध हैं एवं यह सभी पहले से ही इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन/ शेल्टर होम्स में थे। शेष 49 अन्य प्रांतों एवं जनपदों से आये लोग हैं।

सभी को हिन्द हस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है, एवं प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। घबराने की कोई आवश्यकता नही है, महत्व संख्या का नही बल्कि इस बात का है कि हमने समय रहते इन लोगों को चिन्हित कर लिया और संक्रमण और अधिक फैलने से रोकने में काफी हद तक सफल रहे। अब जनपद में कुल 122 एक्टिव केश हैं।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …