Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / कानपुर:लगातार जरूरतमंदो तक राहत पहुंचाती बीजेपी…

कानपुर:लगातार जरूरतमंदो तक राहत पहुंचाती बीजेपी…


कानपुर ग्रामीण:-

देश में जारी कोरोना लॉकडाउन के तीसरे चरण में विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों के कष्ट को महसूस करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण पंडित कृष्ण मुरारी शुक्ला के आदेशानुसार पैदल शिविर भौंती हाईवे एवं बिधनू चौराहे पर लंच पैकेट, बिस्कुट एवं लैया चना के साथ पानी के पाउच का वितरण दिनेश सिंह कुशवाहा के द्वारा किया गया।

जिसमें प्रमुख सहयोगी बबलू पासवान जिला उपाध्यक्ष, रिंकू शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, बिधनू मंडल उपाध्यक्ष शेखर सिंह राणा, अनिल सैनी, ज्ञानेंद्र वर्मा एडवोकेट, लाला, संदीप मिश्रा, पीयूष, विश्वजीत सिंह, योगेश कुरील, गोलू कुशवाहा, श्रीकांत सविता तथा आशीष कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ सहयोग किया।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …