Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / बाराबंकी: मार-पीट के आरोपी के भाई को उठा ले गई पुलिस,24 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी रखा थाने में।

बाराबंकी: मार-पीट के आरोपी के भाई को उठा ले गई पुलिस,24 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी रखा थाने में।


बाराबंकी/ फतेहपुर

ताजा मामला जिले की तहसील फतेहपुर के अंतर्गत थाना कोतवाली मोहम्मदपुर खाला का सामने आया है जहां पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम बड़का पुरवा निवासी ओमप्रकाश सड़क के किनारे खडा था, तभी रास्ते से गुजर रहे सिद्धन पुरवा निवासी राहुल से वाद विवाद, मारपीट हो गई। जिसके परिणाम स्वरूप राहुल को चोटे आई, पीड़ित राहुल ने थाने में जाकर कंप्लेंट दर्ज करा आरोपित को गिरफ्तार करने की गुजारिश की।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के घर पर दबिश डालना शुरू किया, ग्रामीणों के मुताबिक आरोपित को घर पर ना पाकर पुलिस ने तकरीबन शाम 7 बजे पास में रह रहे छोटे भाई शत्रोहन को उठा ले गई।जिसके बाद लगातार 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने शत्रोहन का न ही चालान किया और न ही छोड़ा।गिरफ्तार किए जाने के 25 घंटे व्यतीत हो जाने के बाद परेशान परिजनों परिजनों ने हमारे संवाददाता को पूरे मामले की जानकारी दी,जिसके बारे में संवाददाता ने जानकारी हेतु थाना प्रभारी खाला मोहम्मदपुर से उनके सीयूजी नम्बर पर संपर्क करने की कोशिश की तो कई बार कॉल किए जाने के बावजूद भी उन्होने कॉल रिसीव नहीं की।

परिजनों का आरोप है कि:-

आरोपी को पुलिस ले जाती कोई बात नहीं थी,लेकिन शत्रोहन तो निर्दोष था वह घटना स्थल पर था भी नहीं, तो उसे क्यों उठा के गई पुलिस?

यदि दी गई तहरीर में शत्रोहन का भी नाम शामिल था तो 24 घण्टे से ऊपर हो जाने के बावजूद पुलिस ने चालान क्यों नहीं किया?

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …