बकेवर थाना पुलिस को चैलेंज देकर सट्टाकिंग सलीम खान कस्बा में चलवा रहा है सट्टे का काला कारोबार
आखिरकार कब बंद होगा कस्बा में यह सट्टे का काला कारोबार बंद
बकेवर थाने से कुछ ही दूरी पर एक दुकान पर लगाया जाता है रात्रि में सट्टा जिसमें ज्यादातर नवयुवक सट्टा लगाते दिखाई देते हैं आखिरकार क्या होगा उनका भविष्य
कुछ महीने पहले सीओ एसएन पांडेण्य द्वारा सट्टेबाजों पर की गई कार्रवाई के बाद भी यह सट्टा माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है तथा थाना पुलिस को चैलेंज देकर कस्बा में सट्टा लिख रहे हैं।
एक के अस्सी के चक्कर में कई घर हुए बर्बाद—तथा ऐसे ही कस्बा बकेवर में कई जगहों पर लग रहा है सट्टा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलीम खान इस अवैध कारोबार का मुख्य भागीदार बताया जा रहा है।