कस्बा बकेवर की सेंट्रल बैंक का मैनेजर बना दबंग ममहिला से की अभद्रता
महिला का आरोप है कि उसकी बच्ची का पासबुक खाता खुलने के बावजूद करीब 6 ममहीना बीत जाने के बाद भी बैंक मैनेजर द्वारा पासबुक जारी नहीं की गई जब इस संबंध में महिला ने कुछ कहा तो बैंक कर्मचारी महिला से अभद्रता करने लगा।
कस्बा की बैंक में उपभोक्ता काफी हद तक है परेशान आये दिन होती रहती है उपभोक्ताओं से कहा सुनी
महिला का आरोप है कि बैंक कर्मचारी कही प्रिंटर तो कहीं सर्वर न आने का झासा देकर उपभोक्ताओं को घर वापस भेज देते है।
वहीं महिला सारिता यादव निवासी महेवा ने बताया कि बैंक बैंक मैनेजर आलोक मौर्य मुझे पुलिस को बुलाने कि धमकी भी देने लगा जबकि मैने उक्त बैंक कर्मचारी से अपनी बच्ची के पास बुक के सम्बन्ध मे बात कहीं जिसके बाद बैंक कर्मचारी गलत भाषा का उपयोग करने लगा।
वहीं सैन्ट्रल बैंक के अन्दर बड़े लेन देन वाले उपभोक्ताओं का जल्द से जल्द काम किया जाता है। जबकि छोटे उपभोक्ता लाइन लगाकर खड़े होते है।
आखिरकार कब तक ऐसा ही चलता रहेगा कब तक ऐसे ही बैंक उपभोक्ता परेशान रहेगे।