Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़- एएमयू के मेडिकल कॉलेज के सेंटर ऑफ कार्डियोलॉजी की ओर से निशुल्क पेसमेकर जांच का कैंप 20 नवंबर को

अलीगढ़- एएमयू के मेडिकल कॉलेज के सेंटर ऑफ कार्डियोलॉजी की ओर से निशुल्क पेसमेकर जांच का कैंप 20 नवंबर को


एएमयू के मेडिकल कॉलेज के सेंटर ऑफ कार्डियोलॉजी की ओर से ओपीडी नंबर 14 में 20 नवंबर को निशुल्क पेसमेकर जांच कैंप सुबह 9 बजे से लगेगा, जिसका सभी रोगी लाभ उठा सकते हैं,जिन्होंने ज़ेएन मेडिकल कॉलेज के अलावा किसी भी अस्पताल में पेसमेकर,आईसीडी या सीआरटी लगाया गया है। कार्डियोलॉजी सेंटर के निदेशक प्रो.एएमयू रब्बानी ने बताया कि रोगियों को 20 नवंबर को सुबह 8:30 बजे तक पंजीकरण कराना होगा।रोगी सभी मेडिकल रिकॉर्ड साथ लेकर आएं।प्रो.रब्बानी ने कहा कि पेसमेकर डिवाइस की हर 6 महीने पर जांच कराने की आवश्यकता होती है,ताकि यदि कोई समस्या हो तो उसे सही किया जा सके।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …