वातावरण में बनी धुंध और प्रदूषण नवजात बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।जिला महिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.जेपी शर्मा ने बताया कि पैदा होने के बाद जब बच्चों को घर भेज रहे हैं तो अगले एक दो दिन में उन्हें सांस लेने में परेशानी और संक्रमण की शिकायतें आ रही हैं।दो दिन में ऐसे 20 से अधिक मामले अस्पताल में आ चुके हैं। इसके लिए वह बच्चों को प्रदूषण से बचाने की सलाह दे रहे हैं।
दीपावली के बाद से ही वातावरण में छाई जहरीली धुंध लोगों की समस्याओं में इजाफा कर रही है। जिला अस्पताल में आंखों की जलन,गले में खराश,सांस लेने में तकलीफ होना,नाक से पानी आने जैसी समस्याओं के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा यह जहरीली धुंध नवजात बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है।स्थिति यह हो गई है कि लोग मास्क पहन कर सड़कों पर निकल रहे हैं।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
बाबरी पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट
🔊 पोस्ट को सुनें Asaduddin Owaisi on Babri Demolition Case: शायराना अंदाज में कसा तंज …