Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-श्री वार्ष्णेय मंदिर में गोपाष्टमी पर होगा गौ माता का पूजन

अलीगढ़-श्री वार्ष्णेय मंदिर में गोपाष्टमी पर होगा गौ माता का पूजन


महानगर अलीगढ़ के मध्य स्थित श्री वार्ष्णेय मंदिर की गौशाला में गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर 4 नवंबर को प्रातः 11बजे गौ माता का पूजन विधि विधान से होगा। श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार गोपाष्टमी पर गौ माता के पूजन का विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में गौ माता का पूजन करें और गौशाला के लिए दान दें।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …