बीएसएनएल अपने आधे से ज्यादा कर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने की तैयारी में है। इसके लिए बीआरएस प्लान देने की योजना को सरकार से मंजूरी मिल चुकी है।सेवानिवृत्ति लेने के लिए 4 नवंबर से प्रक्रिया शुरू होगी।जिले में यूनियन व संघों से जुड़े अलीगढ़ हाथरस के करीब 40 अधिकारी व 470 कर्मचारी कार्यरत हैं।अधिकतर कर्मचारी 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जो बीआरएस की कैटेगरी में आते है। अधिकारियों के अनुसार कंपनी में प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में ज्यादा संख्या में कर्मचारी हैं।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …