जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने तरुण प्रताप सिंह को अलीगढ़ में युवा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भइया ने तरुण प्रताप को अलीगढ के युवाओं को साथ लेकर चलने और संगठन को मजबूती प्रदान करने का भरोसा जताया।इस दौरान अलीगढ इकाई के जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर ख़ुशी जाहिर करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई व् आशीर्वाद दिया। इस दौरान तरुण प्रताप सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में पार्टी का कार्य पार्टी के निर्देशानुसार किया जायेगा और जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक को ब्लॉक एवं गांव स्तर तक पहुचाया जायेगा।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …