केंद्र ने सोने के रूप में जमा अघोषित संपत्ति के खुलासे के प्रयास में स्वर्ण आम माफी योजना लाने की खबरों को खारिज कर दिया है।सूत्रों से बृहस्पतिवार को मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से इस योजना को लाने का कोई विचार नहीं है।यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद आया है जिनमें संकेत दिए गए हैं कि सरकार अघोषित सोने को वैध बनाने को आम माफी योजना पेश करेंगी।
आयकर विभाग किसी तरह की स्वर्ण आम माफी योजना पर विचार नहीं कर रहा है।सूत्रों के मुताबिक बजट प्रक्रिया जारी है और इससे पहले अटकल बाजी होती रहती है।
एक दिन पहले ऐसी खबरें आई थी कि 2017 में पेश प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सीमित सफलता के मद्देनजर यह योजना पेश की जा रही है। इसमें कर चुकाने की बाद काले धन से बिना रसीद खरीदे गए सोने को वैध बनाने का मौका मिलेगा।