एक नए अध्ययन में पाया गया है कि डिप्रेशन (अवसाद) की गंभीर अवस्था को नियंत्रित करने में एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट मसलन पेरासिटामोल,स्टेटीन और एंटीबायोटिक दवाएं प्रभावी हो सकती हैं।इससे इस मनोविकार के उपचार में नई रणनीति अपनाने की राह खुल सकती है। चीन के एक अस्पताल के शोधकर्ताओं के अनुसार, दुनियाभर के करीब एक तिहाई अवसाद ग्रस्त लोगों पर मौजूदा दवाओं का सही असर नहीं हो पाता।पीड़ितों पर काउंसलिंग थेरेपी और दवाओं का दुष्प्रभाव होना आम बात है।इन शोधकर्ताओं ने गत जनवरी में प्रकाशित हुए अध्ययनों का विश्लेषण किया और मेजर डिप्रेशन के इलाज में एंटी इंफ्लेमेटरी दवाओं को प्रभावी और सुरक्षित पाया।इन दवाओं को डिप्रेशन के लक्षणों को कम करने में 52 फीसदी ज्यादा प्रभावी पाया गया।शोधकर्ताओं ने बताया कि अध्ययनों में इनका कोई बड़ा दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
मुंह के कैंसर की जांच के लिए बना उपकरण
🔊 पोस्ट को सुनें राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआर कैट) ने 10 साल …