पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 27.10.2019 को जनपद के स्वाट टीम व थाना लालगंज पुलिस को 02 शातिर लूटेरे को लूट के 70280/रु0, चोरी की एक मोटर साइकिल, 01 अवैध पिस्टल व 04 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. तौसीफ उर्फ मोटू पुत्र मो0 शरीफ उर्फ कल्लन नि0 अजीत नगर, सुराही बाग पड़ाव वार्ड हरि प्रताप की गली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02. मो0 शैफ पुत्र रउफ नि0 हण्डौर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरणः-
01. असफाक पुत्र सफी नि0 हण्डौर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. सलीम उर्फ नदीम पुत्र औरंगजेब नि0 सराय महासिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
03. शहबाज उर्फ लम्बू पुत्र मोइन नि0 पूरे देवजानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
04. शहंशाह पुत्र स्व0 सोहराब नि0 बहरुपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
05. बिलाल पुत्र नन्हे उर्फ गुलफाम नि0 मधुपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
06. गुलजार पुत्र मुकीम नि0 शेखनपुर थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।
07. मुक्तदीर पुत्र मो0 समीम नि0 चंघईपुर थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़।
08. एक अन्य अभियुक्त नाम/पता अज्ञात (बिलाल का साथी)
बरामदगीः-
01. लूट के 70280/-रु0 नगद बरामद।
02. एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर।
03. एक अदद चोरी की मोटर साईकिल पल्सर काले रंग की, नम्बर यूपी 78 एडी 1911।
गिरफ्तारी का स्थानः- सगरा सुन्दर पुर से आगे गहरी पुलिया के पास थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर, जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी अपराध श्री आलोक सिंह, क्षेत्राधिकारी पट्टी रानीगंज श्रीमती बबिता सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री नवनीत कुमार नायक व क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 27.10.2019 को समय प्रातः करीब 04ः30 बजे प्रभारी स्वाट टीम श्री अजय सिंह मय स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक लालगंज श्री सुभाष कुमार यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग में लोनी पुलिया पर मौजूद थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि 02 मोटर साइकिल से दो व्यक्ति जो लुटेरे हैं जो सगरा सुन्दर पुर से आगे गहरी पुलिया के पास खड़े अपने साथियों का इन्तजार कर रहें है जो किसी बड़ी घटना करने की फिराक में हैं।
मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके उक्त पुलिस टीम मुखबिर के साथ उसके बताये स्थान के लिए रवाना हुई। सगरा सुन्दर पुर से आगे गहरी पुलिया से 100 मीटर पहले ही रुककर मुखबिर खास ने ईशारे से बताया कि सामने पुलिया पर जो दो मोटर साइकिल के साथ खड़े हैं वे वही लूटेरे हैं। इस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर एकाएक दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया।
पूछतांछ का विवरण-
अभियुक्त तौसीफ उर्फ मोटू ने बताया कि दिनांक 19.09.2019 को जनपद प्रयागराज के थानाक्षेत्र मऊआइमा के एक बैंक से मैंने, शहंशाह, शहबाज, नदीम, बिलाल आदि ने मिलकर लूट की थी। घटना से एक दिन पहले रात्रि के समय फोन करके शहंशाह ने बताया कि बैंक लूट का काम आया है, इस पर मैंने कहा कि सुबह मिलेंगे। दि0 19.09.2019 को सुबह मैं अपने साथी शहंशाह से मिला, शहंशाह ने शहबाज उर्फ लम्बू सेे व्हाट्सएप के माध्यम से बात किया, शहबाज उर्फ लम्बू दो मोटर साइकिल लेकर आया, एक स्वयं चला रहा था जो सफेद रंग की अपाचे थी, दूसरी काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल थी जिसे स्कूल ड्रेस पहने लड़का चला रहा था। इसके बाद उसने बाइक मुझे दे दी मैं टोलटैक्स पर पहुंचा वहां शहबाज उर्फ लम्बू के साथ नदीम व बिलाल एक अन्य लड़के के साथ मिला जिसे मैं नहीं पहचानता। बिलाल ने बताया कि मऊआइमा के बैंक आफ बड़ौदा में लूट करनी है, वहां की रैकी हो चुकी है जिससे पता चल गया है कि वहां कोई गार्ड नहीं रहता साथ ही बैंक के सीसी टीवी कैमरा भी काम नहीं कर रहे हैं, वहां आराम से हम लोगों को 20-25 लाख रुपये मिल जायेंगे। वहां से हमलोग बैंके के पहले एक बाग में रुक गये इसके बाद मैं और शहबाज दोनों लोग एक बाइक से बैंक का माहौल देखने गये तो हमें कोई पुलिस या गार्ड नहीं दिखाई पड़ा यह बात वापस आकर हमने अपने साथियों से बतायी। फिर पल्सर से मैं और शहबाज, अपाचे से शहंशाह व नदीम बैंक लूट करने के उद्देश्य से बैंक में प्रवेश करने से पहले शहबाज और एक अन्य साथी ने हवाई फायर किया इसके बाद हम चारो लोग बैंक के अन्दर प्रवेश कर गये। बैंक में उपस्थित जनमानस को डराने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की गयी। मैं और शहबाज केबिन के अन्दर घुसकर पिट्ठू बैग में केबिन में मौजूद सारा पैसा भर लिए। इस बीच नदीम व शहशाह बाकि लोगों को गन प्वाइंट पे लिए रहे। बैंक से बाहर निकलते समय भी हम लोगों ने फायर किया और पहले से तय स्थान दुर्गागंज के पास एक बाग में मिले जहां बिलाल व एक अन्य साथी मौजूद था। वहीं पैसे का बटवारा बिलाल ने किया, मेरे हिस्से में 1,10,000/- आये। सब अपना-अपना हिस्सा लेके वहां से अलग-अलग भाग निकले। इसके बाद हमलोग मुम्बई में मिले। फिर इधर-उधर अलग-अलग भागते रहे आज मैं पकड़ा गया। इस सम्बन्ध में थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज पर मु0अ0सं0- 438/19 धारा 392, 411 भादवि पंजीकृत है, जिसमें 6,27,000/-रु0 लूटे गये थे।
अभियुक्त मो0 शैफ ने बताया कि, मो0 इसरार जो सगरा सुन्दरपुर का रहने वाला है वह बीड़ी व्यवसाय का कार्य करता है और अपने पैसे की वसूली का लगभग 4-5 लाख रुपये प्रत्येक सोमवार को बैंक में जमा करने जाता है। इस लूट की मुखबिरी मेरे द्वारा की गयी थी जिस पर सलीम उर्फ नदीम, शहाबज उर्फ लम्बू व शहंशाह ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 02.09.2019 को सुबह के समय लगभग 09ः30 बजे जो लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूट में 60,000/- रु0 व एक मोबाइल लूटी गयी थी। उपरोक्त घटना में मेरे साथी असफाक ने अपने बुलेट मोटर साइकिल से बीड़ी व्यवसायी इसरार के घर के पास खड़े होकर उसके निकलने की सूचना दी थी। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0- 610/19 धारा 392, 504, 506 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्त तौसीफ उर्फ मोटू ने बताया कि दिनांक 09.10.2019 को समय लगभग सायं 04ः00 बजे जनपद प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र रानीगंज के टाइनी शाखा संचालक के साथ बैंक से पैसा निकालकर ले जाते समय शेखूपुर नहर पटरी पर 1,90,000/-रु0 की लूट हुई थी, इस लूट को मेरे साथी गुलजार, मुक्तदीर व बिलाल ने अंजाम दिया था। घटना के बाद बिलाल एवं साथियों ने विस्तार से इस बारे में बताया था। इस सम्बन्ध में थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0- 312/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्त तौसीफ उर्फ मोटू ने बताया कि दिनांक 26.08..2019 को समय लगभग 11ः45 बजे जनपद प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र कंधई में रखहा बाजार स्थित एस0बी0आई बैंक की टाइनी शाखा में घुसकर 30,000/- रु0 की लूट हुई थी। इस लूट को मेरे साथी बिलाल की रैकी पर नदीम, शहबाज व शहंशाह ने घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के सम्बन्ध में नदीम, बिलाल से मेरी बात-चीत हुई थी। इस सम्बन्ध में थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0- 195/19 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्त तौसीफ उर्फ मोटू ने बताया कि मैंने व मेरे साथी अर्श व गुफरान ने मिलकर प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के इमरान जो कि कबाड़ का बड़ा व्यापारी है, जिसको व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी देकर हमने 20,000/-रु0 की मांग की थी इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0- 826/19 धारा 386, 506 भादवि पंजीकृत है।
थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 697/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम अभियुक्त तौसीफ उपरोक्त।
02. मु0अ0सं0 698/19 धारा 41, 411 भादवि बनाम अभियुक्त तौसीफ उपरोक्त।
पुलिस टीमः-
प्रभारी स्वाट टीम श्री अजय सिंह, उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी जाहिद, मु0आरक्षी सरफराज, आरक्षी सत्यम यादव, आरक्षी पंकज दूब व आरक्षी राजेन्द्र कुमार मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
प्रभारी निरीक्षक लालगंज सुभाष कुमार यादव, उ0नि0 श्री रामआधार सिंह यादव, आरक्षी अरविन्द कुमार, आरक्षी जितेन्द्र साहनी, आरक्षी रंजीत राम व आरक्षी विशाल थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।