विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने शनिवार को दावा किया कि बर्ष 2018 में दक्षिणपंथी संगठनों ने 25000 मुस्लिमों और ईसाइयों की हिंदू धर्म में घर वापसी कराई।उन्होंने कहा कि फिर से हिंदू धर्म में वापसी के लिए देशभर में नियमित रूप से कार्यक्रम चलाया जा रहा है।धर्मांतरण को राष्ट्रीय समस्या करार देते हुए कहा कि धर्मांतरण करना देश पर हमला और इसके लोगों को विभाजित करने की साजिश है।हम ऐसा विल चाहते हैं, जिससे लोगों को दूसरे धर्म में परिवर्तन करना कठिन हो।अयोध्या मामले पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद जताई।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …