Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / अलीगढ़-मंडलायुक्त के निर्देशानुसार पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया प्रशिक्षण

अलीगढ़-मंडलायुक्त के निर्देशानुसार पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया प्रशिक्षण


जनपद अलीगढ़ के चार विकास खण्ड (लोधा एवं चन्डोस कि लोधा वि.ख. पर तथा खैर एवं टप्पल का खैर वि.ख. में )में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) वर्ष 2020-21 की कार्य योजना बनाने के संबंध में फैसिलिटेटर, सचिव ग्राम पंचायत एवं संबंधित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एस. के. सिंह उपनिदेशक पंचायत अलीगढ़ मण्डल , मण्डलीय समन्यवक (स्व.भा.मि. ग्रा.) ,DPM हाथरस, ADPM आदि लोग उपस्थित रहे।प्रशिक्षण में मुख्य रूप से ये फोकस किया गया, कि समाज के हर वर्ग के लोगो के विकास की योजना बनाये साथ ही साथ जल,जंगल,जमीन के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए योजना का निर्माण करे। बनाए।मोबाइल बेस्ड एप्लिकेशन के प्रयोग करने के विधि के बारे में बताया गया। स्वच्छता एवं जल संचयन के संबंध में समुदाय को जागरूक करने के लिए बिना लागत व कम लागत की गतिविधियों को शामिल किया जाय।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …