यूएनजीए में पाकिस्तान पीएम इमरान खान के भाषण पर भारत ने प्रतिक्रिया देने का विकल्प चुना है। इमरान ने अपने भाषण में एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रतिबंध झेल रहे कश्मीर में कर्फ्यू के हटते ही बड़े पैमाने पर खूनखराबा होगा।
कश्मीर पर झूठ का पुलिंदा बांधते हुए इमरान ने परमाणु जंग की भी धमकी दे डाली। पाकिस्तान पीएम ने कहा, यदि हम परमाणु जंग की ओर बढ़ते हैं तो संयुक्त राष्ट्र जिम्मेदार होगा। इसीलिए 1945 में संयुक्त राष्ट्र का गठन हुआ था। आपको इसे रोकना होगा। यदि दोनों देशों के बीच परंपरागत जंग छिड़ती है तो कुछ भी हो सकता है। लेकिन, आप सोचें कि यदि कोई देश अपने पड़ोसी देश के मुकाबले 7 गुना छोटा है तो फिर उसके सामने क्या विकल्प है। खुद को सरेंडर करना या फिर लड़ते हुए मरना। हम लड़ने का रास्ता अख्तियार करेंगे।