हिंदी समाचार चैनल न्यूज 18 के एक लाइव डिबेट शो में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा औऱ कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक में जोरदार बहस छिड़ गई। रागिनी नायक ने तो यहां तक यह भी कह दिया कि संबित पात्रा ने इतना गोमूत्र पी लिया है कि दिमाग में गोबर भर गया है। संबित पात्रा की तरफ से भी रागिनी पर खूब जुबानी हमले हुए।
इस डिबेट शो का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, इस वीडियो क्लिप में रागिनी नायक संबित पात्राको कहते दिख रही हैं कि आपको जितना फड़फड़ाना हो फड़फड़ा लिजिए। आपकी ये फड़फड़ाहट आपकी बेचैनी को बयां करती है। इस पर संबित पात्रा ने अपना बचाव किया तो रागिनी और हमलावर हो गईं।
आज से नहीं, काफ़ी समय पहले से संबित पात्रा का नाम #मूर्खाधिपति मंदबुद्धि रखा जा चुका है..
और बड़े-बुज़ुर्गों का कहना है कि मूर्खों की बात का बुरा नहीं मानते 😂 pic.twitter.com/UWLDj7rmqq
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) October 18, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने संबित पात्रा से कह दिया कि आपने इतना गौमूत्र पी लिया है कि आपके दिमाग में सिर्फ गोबर भर गया है, और आपके मुंह से भी गोबर ही निकल रहा है। आप थोड़ा पढ़ कर आया कीजिए औऱ तब बात करें। रागिनी नायक ने डिबेट की ये क्लिप अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर की है।
वीडियो क्लिप शेयर करते हुए रागिनी ने लिखा आज से नहीं काफ़ी समय पहले से संबित पात्रा का नाम मूर्खाधिपति मंदबुद्धि रखा जा चुका है, और बड़े-बुज़ुर्गों का कहना है कि मूर्खों की बात का बुरा नहीं मानते।