Breaking News

ध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्योतिरादित्य पर जानलेवा हमला हुआ है. शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए और काफिले पर भी पथराव किया गया. सिंधिया किसी तरह से जानबचाकर भागे, उनको काले झंडे दिखाए गए. शिवराज सिंह ने कहा कि राज्‍य में कानून व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त हो चुकी है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला करने के लिए उनकी गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास किया गया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि क्या राज्य में सत्ता खोने से बौखलाई सरकार सिंधिया पर जानलेवा हमला करवा रही थी.

शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है. आम लोगों की सुरक्षा छोड़ दीजिए, यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ही नहीं सुरक्षित हैं. उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए, लोग गाड़ी पर चढ़ने पर लगे, ऐसे में बमुश्किल ड्राइवर ने गाड़ी को वहां से निकाला और जान बचाई. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सिंधिया पर हुए जानलेवा हमले की जांच की मांग करती है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भोपाल के कमला पार्क इलाके में ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को कांग्रेसियों ने घेर लिया. इस दौरान सिंधिया के काफिले को काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेसियों ने ‘गली-गली में शोर है, ज्योतिरादित्य सिंधिया चोर है’ के नारे भी लगाए. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंधिया पर हुए इस हमले की निंदा करते हुए मैं पुलिस प्रशासन से जांच की मांग करता हूं. साथ ही इस मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

बता दें कि कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बुधवार को वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद बीजेपी ने सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था. सिंधिया गुरुवार को जब भोपाल पहुंचे तो भाजपा की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया.

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश सतना पुलिस खाकी वर्दी को शर्मसार कर संविधान के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार पर प्राणघातक हमला करवाकर चुप बैठी ।

मध्यप्रदेश:- रिपोर्ट धनुष धारी पान्डेय मिडिया राष्टीय पत्रिका अन्नत वक्ता मन्डल गोन्डा उत्तर प्रदेश । …