*⏩2021 से पहले नियुक्त सभी पदाधिकारी पद मुक्त,सभी कार्यकारिणियां भंग, पदाधिकारियों व इकाइयों की होगी नई नियुक्ति- शिवमंगल सिंह
*⏩ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भ्रष्ट निष्क्रिय व तानाशाही राजनैतिक सिस्टम बदलने हेतु कार्यकारिणी के फैसले पर ऑपरेशन विजय की सभी इकाइयों को किया भंग
*⏩ऑपरेशन विजय में संघर्षशील सक्रिय व ईमानदार लोगों को मिलेगी जगह, 2021 में समाज हितार्थ राजनैतिक सिस्टम बनवाने हेतु देश में होगा एक बड़ा आंदोलन -शिवमंगल सिंह
*⏩देश में रक्षक के नाम पर भक्षक राजनेताओं और राजनैतिक पार्टियों को राजनीतिक सिस्टम से बाहर करना ही होगा- शिवमंगल सिंह
गैर राजनैतिक, देशव्यापी देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को मिटाने हेतु, 2011 से कार्य कर रहे “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने नववर्ष 2021 के शुभ अवसर पर बुलाई कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों के विशेष सुझाव पर “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की नियुक्त राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय, मंडल, जिला सहित सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए कहा, कि वर्तमान इकाइयों में जिस स्तर से “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग देश में भ्रष्ट, निष्क्रिय व तानाशाही राजनैतिक सिस्टम को बदलवाने एवं सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु जिस स्तर से कार्य करना चाहता है, उसके अनुरूप पदाधिकारी व इकाइयां काम नहीं कर पा रही थी।
जिसके कारण से “ऑपरेशन- विजय” की सभी वर्तमान इकाइयों को भंग कर पदाधिकारियों को पद मुक्त किया गया है। नई नियुक्ति में ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग समाज के संघर्षशील सक्रिय व ईमानदार लोगों को “ऑपरेशन- विजय” में जगह देकर देश के भ्रष्ट निष्क्रिय वा तानाशाही राजनैतिक सिस्टम को बदलवाने व वास्तविक समाज हितार्थ राजनैतिक सिस्टम बनवाने हेतु 2021 में एक बड़ा देशव्यापी आंदोलन चलाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा, कि देश में वर्तमान समय में प्रजातंत्र के नाम पर राजतंत्र चल रहा है, जो किसी भी कीमत पर समाज के हित में नहीं है, जिसे अब वास्तविक प्रजातंत्र के रूप में बदलना होगा।
उन्होंने कहा कि देश में रक्षक के नाम पर भक्षक बन कर कार्य कर रहे राजनेताओं और राजनैतिक पार्टियों को राजनीतिक सिस्टम से बाहर करना ही होगा, तभी देश के अंदर सभी सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ समाज को वास्तविक खुशियां दी जा सकेगी।