Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो उसे स्वीकारा जाना चाहिए:अमुटा

17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो उसे स्वीकारा जाना चाहिए:अमुटा


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (अमुटा) के सचिव प्रो नजमुल इस्लाम ने विश्व विद्यालय की शिक्षक बिरादरी सहित सभी लोगों से अपील की है कि आगामी 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला हो,उसे स्वीकारा जाना चाहिए।साथ ही ऐसी कोई भी क्रिया या गतिविधि नहीं करनी चाहिए जिससे किसी को परेशानी हो।इसलिए ना तो जश्न और ना ही नाराजगी का इजहार किया जाना चाहिए।अगर किसी पक्ष को किसी बात से असहमति है तो वह संवैधानिक प्रावधानों के तहत पुनर्विचार और अन्य विकल्प चुन सकता है। इसीलिए अमुटा अपील करती है कि शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखें।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …