बालैनी/बागपत:-
अभी हाल ही में अमीपुर बलेनी निवासी आनंद यादव मैं बिना रुके 90 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी जोकि अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।
उन्हीं के गांव के 17 वर्षीय युवा मनजीत सिंह s/o रामपाल सिंह ने आनंद यादव के रिकॉर्ड को देखते हुए इतनी कम उम्र में बिना रुके 30 किलोमीटर दौड़ लगाने का संकल्प किया है।
मनजीत सिंह अपने गांव अमीपुर बालैनी जिला बागपत से सुबह 5:30 से दौड़ते हुए तकरीबन 31 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाबा गुफा वाला मंदिर पर पहुंचेंगे जोकि दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर स्थिति।
मनजीत सिंह की माने तो वह भारतीय सेना की तैयारी लगातार कर रहे हैं, उनका सपना भारतीय सेना में जवान बनने का है।