ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए आरटीओ और परिवहन आयुक्त कार्यालय के चक्कर लगा रहे आवेदकों के लिए अच्छी खबर है।मामूली खामियों के चलते परिवहन आयुक्त कार्यालय में डंप पड़े प्रदेश के करीब 16000 आवेदकों को उनके ड्राइविंग लाइसेंस हफ्तेभर में ही मिल जाएंगे। दरअसल,मुख्यालय भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मंजूरी दे दी है।साथ ही एनआईसी को पोर्टल दो से तीन के भीतर अपडेट करने को कहा गया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उन्हें हफ्ते भर में ड्राइविंग लाइसेंस अपने जिले के कार्यालय से आसानी से मिल जाएंगे। पोर्टल अपडेट होते ही डीएल मुख्यालय से संभागीय परिवहन कार्यालय को भेज दिए जाएंगे।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …