रामसनेहीघाट बाराबंकी।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर नारायण ढाबा के पास बुधवार की भोर एक डीसीएम में पुलिस ने 16 प्रतिबंधित मवेशी बरामद किया। मवेशियों को गोआश्रय स्थल भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को लखनऊ अयोध्या हाईवे पर नारायण ढाबा के पास बुधवार सुबह करीब 4 बजे पशु तस्करी की सूचना मिली थी।
इसी बीच लखनऊ की ओर से एक डीसीएम आता हुआ दिखाई दिया। सिपाहियों ने डीसीएम चालक को जैसे ही रुकने का इशारा किया चालक डीसीएम रोक कर फरार हो गया। पुलिस ने डीसीएम के पीछे पड़े तिरपाल को हटाया तो उसकी आंखें फटी रह गई। अंदर 16 प्रतिबंधित मवेशी भूसे की तरह भरे हुए थे। पुलिस डीसीएम सहित मवेशियों को थाने लेकर गई।
इसके बाद मवेशियों का मेडिकल कराकर उन्हें बिठौली गांव स्थित गो आश्रय स्थल भिजवाया। डीसीएम पर नंबर प्लेट नहीं होने के चलते चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस ने वाहन स्वामी व अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।